प्रशासन के रोक और आदेशों के बाद भी गंगा स्नान को जुटी महिलाओं की भीड़

जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी बक्सर के धार्मिक गंगा घाटों पर जीवित्पुत्रिका वक्त को लेकर भारी संख्या में महिलाओं के भीड़ जुटने शुरू हो गई है आपको बता दे की हालांकि प्रशासन

INDIA CITY LIVE DESK -जिला प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी बक्सर के धार्मिक गंगा घाटों पर जीवित्पुत्रिका वक्त को लेकर भारी संख्या में महिलाओं के भीड़ जुटने शुरू हो गई है आपको बता दे की हालांकि प्रशासन द्वारा गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा स्नान पर रोक लगाने का बात कही गई थी तथा लोगों को घर से ही पर्व मनाने की सलाह दी गई थी लेकिन इसके विपरीत बुधवार को दोपहर के बाद जिला मुख्यालय में दूरदराज से

पहुंचने वाली व्रती महिलाओं का तांता लग गया जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही भीड़ जुटने से रोकने के लिए जिले के सभी मुख्य बॉर्डर ऊपर पुलिस बल की तैनाती कर हालाकि गंगा स्नान को पंहुचने वालें वाहनों को वापस भेजा जा रहा जा रहा था लेकिन व्रती महिलाएं गंगा स्नान को पहुंच ही गयी। हालाकिं नगर थानाध्यक्ष इस दौरान कई जगहों पर पुलिस की गाड़ी से लोगों को वापस जाने की सलाह देते और नियमों को मानने की दुहाई देते नजर आए लेकिन उनके प्रयासों का व्रती महिलाओं पर कोई असर नहीं था या यूं कहा जाए तो प्रशासन के इस आदेश का आस्था में डूबी महिलाओं पर कोई असर ही नहीं था…

bihar updateBuxarDistrict AdministrationGangaINDIA CITY LIVEpeoplesurvivalwomen