फैशन और ब्यूटी जगत में बहुत ही तेजी से नये नये चेहरे का आगम
हो रहा है जिसमें नयी उम्र की लड़कियां भी ब्यूटीशियन के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रही है। नये चेहरे को एक अच्छा प्लेटफार्म देने के लिए और गरमियों की छुट्टी स्पेशल बनाने के लिए ब्लौसम ब्यूटी एकेडमी ब्लॉक रोड आरा के द्वारा ब्यूटीशियन एवं मेहंदी का तिस दिवसीय समर कैंप का अयोजन किया है जिसमें सभी प्रतिभागियों को लाइट मेकअप, ब्राइडल मेकअप, मेडिक्योर पेडीक्योर फेशियल, ब्लीच, हेयर कट,हेयर स्पा के साथ साथ मेहंदी आदी के बारे में भी बताया गया है। वर्षा खान ब्यूटीशियन ट्रेनर हमेशा महिलाओं को अत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करतीं हैं और कहती है कोई कितनी भी अच्छी नौकरी करले लेकिन उसमें कला कुछ हुनर एसा होना चाहिए जिससे वो नौकरी ना होने की दशा में भी बुरी से बुरी परिस्थिति आने पर अपना जीवन यापन कर पाएं इस समर कैंप में चंचल कुमारी, रंजु गोस्वामी, सोनी कुमारी, अनिता देवी, गुड़िया कुमारी, कविता, मधु कुमारी, प्रियंका कुमारी, सिवानी कुमारी, रूपा कुमारी, तनू कुमारी, राखी कुमारी, रिया राज, प्रिती कुमारी, सरिता देवी,रितीका कुमारी, मंतशाह उपस्थिति रही