बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
फांसी लगाकर की पत्नी की हत्या
बाढ थाना क्षेत्र गोसाई मठ मोहल्ले में एक सन की पति ने अपनी पत्नी रूपम देवी को फांसी लगाकर हत्या कर दी है । बता दे की हरनौत के जगतपुर गांव के रहने वाली रूपम कुमारी की शादी 9 साल पहले बाढ़ के गोसाई मठ मोहल्ले में वनराज से हुई थी शादी के बाद से ही वनराज अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था जिससे वह अजीज होकर एक बार जहर भी खा लिया था लेकिन वह बच गई आज फिर वनराज ने पहले पत्नी को मारा पीटा और उसके बाद गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी बता दें कि वनराज को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वहीं घटना की सूचना पर मायके वाले भी मौके पर पहुंचे वनराज की सास अपने दामाद पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वही पुलिस ने वनराज को हिरासत में लिया है।
Comments


