बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
फोरलेन निर्माण कंपनी के शिविर में लूटपाट करने के 6 आरोपी गिरफ्तार
बाढ़ ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीमचक फोरलेन के पुल निर्माण कंपनी के कार्यस्थल पर मजदूरों को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए 6 शातिर अपराधियों को पकड़ा है इनके पास से लूटा गया मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को हथियारों के बल पर मजदूरों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की थी इसका खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था पुलिस ने इस मामले में गुलाब बाग निवासी अमरजीत कुमार, प्रताप कुमार, दीपक कुमार ,शहरी गांव निवासी बंटी कुमार, अभिषेक कुमार तथा बिहारी बीघा निवासी गोल्डन कुमार को गिरफ्तार किया गया है इन पर पूर्व से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनके सिलसिले में उन्हें जेल भेजा जा चुका है
बाइट सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह