बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट गंगा स्नान के दौरान किशोर की डूबने से हुई मौत बाढ़ उमानाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान 16 वर्षीय किशोर अंकित कुमार की डूबने से मौत हो गई !मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार अपने सारे परिवार के साथ दादा के श्राद्ध कर्म के शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने उमानाथ गंगा घाट पर आया था! इस दौरान परिवार के कई लोगों के साथ गंगा स्नान कर रहा था !कि अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया! अभी तक किशोर की खोजबीन के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है? हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची हुई है? लेकिन किशोर की खोजबीन के लिए कोई भी कवायद नहीं की जा रही है !मृतक नवादा जिले के टाटी मीरबीघा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है ?वीह परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है?