बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा शव की खोजबीन जारी
बाढ उमानाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान 17 वर्षीय युवक बॉबी कुमार डूब गया। स्थानीय गोताखोरों द्वारा सब की खोजबीन की जा रही है लेकिन मौके पर पुलिस प्रशासन नहीं पहुंची है। जिससे परिजनों में आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार बॉबी कुमार स्नान कर रहा था इसी दौरान पानी तेज धार में बह गया। बॉबी कुमार वीरपुर दियारा का रहने वाला है। बाढ में अपने ननिहाल कजमुनि चक में रह रहा था। वह पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आया था और पानी की तेज धार में डूब गया।
बाइट मामा
Comments


