बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गंगा स्नान के दौरान किशोर डूबा खोजबीन जारी
बाढ थाना क्षेत्र के अलखनाथ गंगा घाट पर गंगा स्नान
के दौरान 14 वर्षीय किशोर डूब गया। घाट पर स्नान कर रहे लोग इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक किशोर अलखनाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूब गया है इस सूचना की पुष्टि के लिए अपने कार्यालय से सीआई को भेजा कुर्मी घटना सही पाया और इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी। सूचना पर अंचलाधिकारी घाट पर आए और स्थानीय गोताखोरों को शव खोजने की सूचना दी है। मिली जानकारी के अनुसार किशोर कहां का रहने वाला था उसका क्या नाम था अभी तक फिलहाल पता नहीं चल सका है। स्थानीय गोताखोर कुछ देर बाद आएंगे और सब की खोज करेंगे।
बाडट नरेंद्र कुमार सिंह अंचलाधिकारी
बाइट युवक
Comments


