बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गंगा घाट पर फैली गंदगी नगर परिषद गहरी निद्रा में
बाढ़ छठ आते ही नगर परिषद और सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न घाटों की साफ सफाई की जाती है। और घाट को सुंदर बनाया जाता है। लेकिन छठ समाप्त होते ही कोई भी पलट कर गंगा घाट की तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। बाढ़ का मुख्य घाट पोस्ट ऑफिस घाट है जहां पर है गंदगी भरी पड़ी है। लेकिन इस गंदगी को देखने वाला कोई भी नहीं आज छठ बीते 4 दिन हो गए। लेकिन ना नगर परिषद और ना सामाजिक संस्थाओं द्वारा घाट की सफाई की गई है। घाट पर गंगा स्नान करने वाले लोगों को इन गंदगी से काफी परेशानी हो रही है। उसके बावजूद भी नगर परिषद गहरी निद्रा में सोए हुए हैं। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि छठ आते ही सामाजिक संस्था और नगर परिषद घाटों को सुंदर बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करता है। और उसके बाद घाट को देखने के लिए भी कोई तैयार नहीं है । घाट पर फैली गंदगी परेशानी का सबब बना हुआ है। अब देखना होगा कि कब तक नगर परिषद की निद्रा टूटती है और घाट की सफाई की जाती है।
Comments