गरीब एवं उपेक्षित बच्चों ने शराबबंदी की मुहिम को लेकर आज गांधी मैदान पटना में एक रैली निकाली
हमें भी पढ़ाओ के झुग्गी झोपड़ी एवं स्लम बस्तियों के गरीब एवं उपेक्षित बच्चों ने शराबबंदी की मुहिम को लेकर आज गांधी मैदान पटना में एक रैली निकाली । इस रैली का आयोजन आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज के द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर आचार्य सुदर्शन महाराज ने कहा कि शराबबंदी जरूरी है लोग राजस्व नुकसान की बाते कर रहे है जबकि लोगो की जान बहुत जरूरी है।जागरूकता रैली में जदयू नेता नीरज कुमार और बीजेपी विधायक अरुण कुमार भी मौजूद थे।
बाइट–सुदर्शन महाराज
बाइट–नीरज कुमार जदयू नेता