घने कोहरे का जालिम मिजाज..
बाइक को बचाने के दौरान कार पलटी, दो की मौत
औधोगिक थाना के दलसागर में हादसा
उत्तर प्रदेश से लौट रही कार पलटी..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
बक्सर जिले में भी कोहरे ने अब अपनी गहरी चादर फैलानी शुरू कर दी है..कोहरे से अब यातायात प्रभावित होता दिख रहा है और दुर्घटनाओं के बढ़ने का सिलसला शुरू हो गया है..जाता मामला बिती रात औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर के समीप मऊ से इलाज कराकर घर लौट रहे कार चालक की बाइक को बचाने के दौरान कार पलट गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वही घटना में तीन लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सभी की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतक रेहिया गांव के रहने वाले प्रभु नाथ मिश्रा और भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के कटाई कोच का रहने वाले धनु मिश्रा बताए जाते हैं. जबकि जख्मी रेहिया गांव का रहने वाला उपेंद्र सिंह, टुडीगंज कराने वाला विजय मिश्रा और कटाई कोच का रहने वाला प्रभु नाथ मिश्रा बताया जाता है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह रेहिया गांव के रहने वाले प्रभु नाथ मिश्रा को इलाज कराने के लिए प विजय मिश्रा, उपेंद्र सिंह और प्रभु नाथ मिश्रा उन्हें यूपी के मऊ ले गए थे. जहां इलाज कराकर सभी लोग कार से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच दलसागर के समीप एक बाइक को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई और जाकर खाई में पलट गई. कार की पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना औद्योगिक थाने पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वही तीन की स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बाइक को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.