बाढ- अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
घरेलू विवाद में दामाद ने साली पत्नी और स्वयं को मारी गोली
बाढ पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बीघा गांव में दीपक कुमार नामक व्यक्ति जो अपने ससुराल में रह रहा था घरेलू विवाद में बडी साली, पत्नी और स्वयं को गोली मार ली जिससे साली और उसकी मौत मौके पर हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।एएसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि दीपक कुमार पत्नी के साथ मारपीट किया था दो महीना से वह मायके में आकर रह रही थी वही वह पत्नी को विदा करने के लिए ससुराल आया हुआ था और पत्नी उसके साथ जाना नहीं चाहती थी इसी के आक्रोश में घटना को अंजाम दिया गया है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बाइट अपराजिता लोहान एएसपी
बाइट रवि कुमार ग्रामीण