बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
हत्याकांड का सफल उद्वेदन अभियुक्त गिरफ्तार
बाढ चार दिन पूर्व बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढना फोरलेन के पास झाड़ी से 12 वर्षीय किशोर श्रेयांश कुमार का सब पुलिस ने बरामद किया। पुलिस इस शव को अज्ञात मानकर अज्ञात के विरुद्ध मामला थाने में दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उक्त बालक का सब का पहचान श्रेयांश कुमार के रूप में हुआ जो अररिया जिले के रानीगंज का रहने वाला था। अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि उक्त बच्चों की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी निर्मल पासवान के साथ मिलकर की थी और साथ छुपाने के लिए लाकर बेढना फोर लेन के पास झाड़ी में फेक ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया । घटना में शामिल उसकी मां रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया मेरी जानकारी के अनुसार रमा कुमारी शिक्षिका थी। और निर्मल पासवान शिक्षक ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षक थे दोनों के बीच ट्रेनिंग के दौरान प्रेम प्रसंग हुआ। जिसका रमा कुमारी के बच्चों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था विरोध के कारण रोमा कुमारी ने इस घटना को अंजाम दिया वहीं उसके प्रेमी निर्मल पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बाइट विक्रम सियाग ग्रामीण एसपी