शिवहर के DM ने पत्नी और सास पर एफआईआर दर्ज कराई कहा- मानसिक दबाव बनाते है
शिवहर जिले के जिलाधिकारी राजशेखर ने शुक्रवार को अपनी पत्नी और सास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। आपको बता दे की डीएम ने पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती
INDIA CITY LIVE DESK-शिवहर जिले के जिलाधिकारी राजशेखर ने शुक्रवार को अपनी पत्नी और सास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। आपको बता दे की डीएम ने पत्नी सितारा जीएसएस और सास भारती वेंकटेशन पर रंगदारी और मानहानि सहित गंभीर आरोप लगाए हैं। और उन्होंने जिले के सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।डीएम राजशेखर ने जिला परिवार न्यायालय में तलाकके लिए पत्र भेजा है। इससे पहले जून में डीएम की पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा और दहेज के गंभीर आरोप लगाते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया था। हालाकि डीएम ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और सास-ससुर उनसे रंगदारी वसूलने के अलावा मानसिक दबाव भी बना रहे हैं।
शिवहर के डीएम राजशेखर ने अपने ऊपर लगे घरेलू हिंसा और दहेज के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। वहीं डीएम की पत्नी सितारा का कहना है कि वह तलाक के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘4 सितंबर, 2017 को चेन्नई में हमारी शादी हुई। हमारा एक बेटा और एक बेटी है। बेटी राजशेखर के साथ रह रही है जबकि बेटा मेरे साथ रहता है। उन्होंने मेरे या मेरे बेटे के भरण-पोषण के लिए कोई पैसा नहीं दिया है।’पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में डीएम की पत्नी ने बताया कि उनके पति उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करते हैं। वे तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर उन्हें पागल करने में लगे हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पति ने एक मार्च को उन्हें बुरी तरह पीटा। उनकी दो साल की बेटा को उनसे अलग कर दिया गया है।