बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत
बाढ़ ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत वेदना फोरलेन पुल के पास अंकित कुमार 12 वर्ष की हाई वोल्टेज तार में सट जाने से करंट लग गया जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई ।लोगों ने बताया कि ग्वार गांव निवासी अंकित घर से कुछ ही देर पहले ही खेत देखने की बात कह कर निकला था। इसके बाद वह फोरलेन के पास बेर के पेड़ पर चढ़कर फल तोड़ने लगा ।इसी दौरान पेड़ के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार में सट जाने से करंट लग गया। किशोर बुरी तरह से झुलस गया है। मौके पर 112 नंबर टीम के हेड विजय गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची है ।मामले की जांच की जा रही है।
वाइट परिजन