हाईवे से कुचलकर बाइक सवार शिक्षिका की मौत, पति जख्मी
गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया पाया नंबर एक के पास तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दिया और बाइक से गिरने के हाइवा ने कुचल दिया। जिससे पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। और पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। हालाकि की मौके से चालाक हाईवे छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर अपरा तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने घटना की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस अधिकारी को दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल हाजीपुर भेज दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतका गरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी साकेत कुमार झा के 23 वर्षीय काजल कुमार बताई गई है। जो पेशा से शिक्षिका थी जिसकी 3 साल पहले शादी हुई थी डेढ़ साल की लडकी है। जो अपने स्कूल में ड्यूटी पर पति के साथ सबलपुर तेरसिया मध्य विद्यालय में जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में ठोकर मार दिया था। महिला जैसे ही बाइक से गिरी वैसे ही हाइवा कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनो का रो रोकर बूरा हाल है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने कहा की तेरसिया मोड़ के पास हाइवा से कुचलकर महिला की मौत की सूचना मिली थी। मौके से हाइवा को जप्त कर लिया गया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।