होली मिलन समारोह आयोजित ललित
सर गणेश दत्त पाटलिपुत्रा हाई स्कूल, कदम कुआँ से *1984* के पूर्व छात्रों का एक *पारिवारिक मिलन सह होली मिलन समारोह* रिसोर्ट कुम्हरार,पटना में आयोजित हुआ ।इसमें बड़ी संख्या में मित्र अपने परिवार के साथ शामिल हुए तथा अपने बचपन के दिनों को याद किया।कई दोस्त ऐसे भी थे जो करीब 39 वर्षो के बाद अपने मित्रों से मिल रहे थे औऱ एक दूसरे को पहचानने की कोशिश कर रहे थे।
इसमें शामिल होने के लिए दिल्ली,कोलकाता,मुंबई, गोवा आदि जगहों से भी पूर्ववर्ती छात्र आये थे। सुस्वादु भोजन के साथ ठंडाई और अबीर गुलाल लगा कर सभी एक-दुसरे को होली की बधाई और शुभ कामना दिये। आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कुमार ब्रजेन्द्र सिंह, अजय वर्मा, राकेश कुमार, नूरुल होदा, अजय यादव एवम रोहित शंकर आदि लोगो का काफी योगदान रहा।