बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की
होटल में लगी आग लाखों की संपत्ति का नुकसान
बाढ थाना क्षेत्र एकडंगा मोड़ पर स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल में आग लग गई जिसमें लाखों की
संपत्ति का नुकसान हुआ है होटल मालिक का भांजा ने बताया कि रात में हम होटल में सोए हुए थे कि अचानक धुआं उठने लगा हमने देखा तो पाया कि होटल में आग लगी है हमने किसी तरह जान बचाकर होटल से बाहर निकल तो देखा कि बाइक पर चार लोग वहां से भाग रहे हैं। होटल में अवांछित तत्व ने आग लगाई है होटल में रखें सारा सामान जलकर खाक हो गया घटना की जानकारी सुबह में अग्नि समन दस्त को दी गई अग्नि समन दस्त मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है मकान मालिक का भांजा ने बताया कि हमें किसी से दुश्मनी नहीं थी उसके बावजूद भी अवांछित तत्व द्वारा होटल में आग लगा दी गई है
बाइट होटल मालिक का भांजा
Comments