बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
हाईवा ने साइकिल सवार को कुचला, हुई मौत
बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के सामने हाईवे पर अनियंत्रित हाईवा ने साइकिल सवार को कुचल डाला। इस हादसे में साइकिल सवार अचुआरा गांव निवासी विमलेश कुमार 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया बताया जाता है कि विमलेश बाढ़ कचहरी बाजार से सामान खरीद कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था ।इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। मौके पर बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा कर शांत कराया।