पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने कहर बरपा रखा है। हमारा देश भारत भी इससे अछूता नहीं

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने कहर बरपा रखा है। हमारा देश भारत भी इससे अछूता नहीं

 

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने कहर बरपा रखा है। हमारा देश भारत भी इससे अछूता नहीं है।
कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोम आने के बाद खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। भारत में ओमीक्रोम से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अगर बात करें बिहार की, तो यहां भी स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोम को लेकर सतर्क हो गया है। राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस मे इस वायरस से लड़ने की पूरी तैयारी कर रखी है। आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल का कहना है कि हमने यहां एक जीनोमिक लैब तैयार कर रखा है। जिसमें किसी भी प्रकार के वायरस की जांच की जा सकेगी, और जांच के बाद इलाज भी संभव हो सकेगा। मनीष मंडल ने कहा कि जरूरी है, हमें सचेत रहने की। और एस एम एस का पालन करने की। एस एम एस यानी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्किंग और सैनिटाइजिंग की । अगर हम इस रूल को फॉलो करेंगे, तो हम कोरोनावायरस से बच सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज वायरस का टीका भी आ गया है, इसलिए बहुत कम चांस है कि लोगों की जान जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे यहां ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। फिलहाल हमारे यहां 20 केएल का प्लांट है। और जल्द ही 40 केएल का प्लांट और बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार हमारे पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। हालांकि उन्होंने फिर से दोहराया कि अगर हम सोशल डिस्टेंस, मास्किंग और सैनिटाइजिंग करते हैं, तो हम इस रोग से बच सकते हैं।

 

BiharIGIMS