IND vs BAN: विश्व कप में चार बार भिड़े भारत-बांग्लादेश; भारतीय सरजमीं पर 1998 के बाद दोनों के बीच पहला मुकाबला

भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच यह सिर्फ चौथा मुकाबला होगा। दोनों टीमें भारत में वनडे में सिर्फ तीन बार भिड़ी हैं। पिछली बार दोनों का भारतीय सरजमीं पर 25 साल पहले यानी 1998 में मुकाबला हुआ था। आइए देखते हैं दोनों के बीच रिकॉर्ड कैसा है...

435

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

वर्ल्ड कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच खास क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. मैच पुणे के एक बड़े स्टेडियम में हो रहा है. बांग्लादेश पिछले कुछ मैच हारने के बाद इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है। लेकिन भारत वास्तव में पूरा विश्व कप जीतना चाहता है! ये दोनों टीमें इससे पहले विश्व कप में चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। भारत ने इनमें से तीन मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश केवल एक जीत सका है।

2007 में विश्व कप एक बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट में दो टीमों, बांग्लादेश और भारत ने एक-दूसरे के खिलाफ खेला था। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था और लोग आज भी इसके बारे में बात करते हैं। बांग्लादेश ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पांच अंकों से हराकर सभी को चौंका दिया. इसका मतलब यह हुआ कि भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

2011 में, दोनों टीमें विश्व कप में फिर से एक-दूसरे से भिड़ीं, लेकिन इस बार महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने 87 अंकों से जीत हासिल की। वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली दोनों ने एक गेम में बहुत सारे अंक बनाए। धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2015 में बांग्लादेश को एक मैच में बड़े अंतर से हराया था। फिर, 2019 में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने बांग्लादेश को फिर से हराया।

अब 2023 वर्ल्ड कप में ये पांचवीं बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. 1998 के बाद भारत में उनके बीच यह पहला गेम होगा। उन्होंने इससे पहले भारत में केवल तीन गेम खेले हैं, और भारत ने उनमें से सभी जीते हैं। आखिरी बार वे भारत में काफी समय पहले 1998 में खेले थे। भारत ने वह गेम काफी अंकों से जीता था। 1998 में, बांग्लादेश मोहाली में भारत से एक गेम हार गया। वे उसी वर्ष वानखेड़े में भारत से एक और गेम हार गए। अब 25 साल बाद बांग्लादेश दोबारा भारत में खेलने आ रहा है. उन्हें पिछली हार याद होगी, लेकिन खेल रोमांचक होने वाला है।’ भारत ने बांग्लादेश में 25 और अन्य देशों में 12 मैच खेले हैं।

बांग्लादेश का प्रदर्शन अन्य टीमों के खिलाफ कैसा भी हो, लेकिन भारत के सामने यह टीम अलग रंग में होती है। इसका उदाहरण बीते 10 माह में दोनों देशों के बीच हुए चार वनडे मैचों में से तीन में बांग्लादेश का जीतना है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम अपने विजयी संयोजन में कोई परिवर्तन नहीं करेगी, यानि कि भारत यहां भी पाकिस्तान के खिलाफ जीतने वाली टीम के साथ उतरेगा।

अफगानिस्तान और नीदरलैंड इस विश्व कप में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर साबित कर चुकी हैं कि कोई भी बड़ी टीम सुरक्षित नहीं है। फिर भारत को यह बात जरूर ध्यान होगी कि 2007 के विश्व कप में उसे प्रारंभिक दौर में बाहर करने वाला बांग्लादेश ही था। बांग्लादेश ने भारत को अपने यहां बीते वर्ष दिसंबर में हुई द्वीपक्षीय सीरीज में 2-1 से हराया और एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम को छह रन से मात दी।

भारत और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

  • उच्चतम स्कोर (भारत)- 50 ओवर में 409/8 (चटगांव, 2022)
  • न्यूनतम स्कोर (भारत)- 25.3 ओवर में 105 (मीरपुर, 2014)
  • उच्चतम स्कोर (बांग्लादेश)- 49.4 ओवर में 307 (मीरपुर, 2015)
  • न्यूनतम स्कोर (बांग्लादेश)- 17.4 ओवर में 58 (मीरपुर, 2014)
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर (भारत) – ईशान किशन – 210* (131) (चटगांव, 2022)
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर (बांग्लादेश) – लिटन दास 121 (117) (दुबई, 2018)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (भारत) – स्टुअर्ट बिन्नी – 6/4 (मीरपुर, 2014)
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (बांग्लादेश) – मुस्तफिजुर रहमान – 6/43 (मीरपुर, 2015

रोहित की निगाह बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरे शतक पर

IND vs BAN head to head record in ODIs: India vs Bangladesh overall stats, most runs, wickets WC 2023
रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जिस फॉर्म में है, वह बांग्लादेश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। खुद रोहित शर्मा की बांग्लादेश के खिलाफ विश्वकप में अपना लगातार तीसरा शतक लगाने पर निगाहें होंगी। वह 2015 के विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 137 और 2019 में बर्मिंघम में इस देश के खिलाफ 104 रन की पारी खेल चुके हैं। यहां भी वह बेजोड़ फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 और पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की अद्भुत पारियां खेलीं। उनका बल्ला यहां भी चला तो बांग्लादेश मुश्किल में होगा।

चयन के बारे में शमी, अश्विन को बताया : म्हांब्रे
लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम में कोई खामी नजर नहीं आ रही है। यह पारस म्हांब्रे का बयान बता रहा है कि टीम में आर अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्य कुमार यादव जैसों की जगह बनना कितना मुश्किल हो गया है। म्हांब्रे कहते हैं कि यह बेहद कठिन है कि अंतिम एकादश में इन जैसे खिलाडिय़ों को जगह नहीं मिल पा रही है, लेकिन इस बारे में तीनों से बात की गई है और उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है। टीम प्रबंधन विजयी संयोजन में छेड़छाड़ के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। म्हांब्रे के बयान से स्पष्ट है कि प्रबंधन बांग्लादेश को हल्के में लेने की कोई भूल नहीं करने जा रहा है।

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे में सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाज मैच रन औसत स्ट्राइक रेट उच्चतम
विराट कोहली 15 807 67.25 101.25 136
शाकिब अल हसन 22 751 37.55 83.35 85
रोहित शर्मा 16 738 56.78 96.09 137

हर विभाग में मजबूत नजर आ रही है टीम इंडिया

IND vs BAN head to head record in ODIs: India vs Bangladesh overall stats, most runs, wickets WC 2023
विराट कोहली और लोकेश राहुल – फोटो : सोशल मीडिया
रोहित को ओपनिंग में शुभमन गिल का भी साथ मिल गया है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन भले बनाए हों, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ 55* रन की पारियां खेली हैं। श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगा चुके हैं।

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97* रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज महंगे रहे हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मौकों पर दो विकेट लिए। जडेजा और हार्दिक अपनी ऑलराउंडर की भूमिका से पूरा न्याय कर रहे हैं। भारतीय गेेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया 199 और पाकिस्तान 191 रन बना पाया।

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे में सबसे ज्यादा विकेट

गेंदबाज मैच विकेट इकोनॉमी औसत सर्वश्रेष्ठ
गेंदबाजी
शाकिब अल हसन 22 29 4.87 32.65 5/36
मुस्तफिजुर रहमान 11 25 5.32 20.72 6/43
मशरफे मुर्तजा 20 23 5.09 37.04 4/38

कप्तान शाकिब नहीं हैं पूरी तरह फिट

IND vs BAN head to head record in ODIs: India vs Bangladesh overall stats, most runs, wickets WC 2023
शाकिब अल हसन – फोटो : सोशल मीडिया
तीन में से दो मैच हार चुकी बांग्लादेश के लिए दिक्कत उनके कप्तान शाकिब अल हसन का पूरी तरह फिट नहीं होना है। उन्होंने मंगलवार को अभ्यास सत्र में गेंदबाजी भी नहीं की। हालांकि वह भारत के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी को लेकर संशय है। लिटन दास, मेहदी हसन मिराज और मुशफिकुर रहीम एक-एक अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन नजमुल हुसैन शांतो और तौहिद ह्रदय खास नहीं कर पाए हैं। इसी तरह गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान और तस्किन अहमद का भी मिला जुला प्रदर्शन रहा है।

दोनों टीमें
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 40 वनडे खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 31 और बांग्लादेश ने आठ वनडे जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों के बीच पिछला मुकाबला कोलंबो में एशिया कप 2023 के दौरान खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने छह रन से जीता था। 2019 विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच यह पांचवां वनडे मुकाबला होगा।

पिछले चार मैचों में बांग्लादेश ने तीन और भारत ने सिर्फ एक मैच जीता है। हालांकि, इन चारों में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इनमें से तीन मैच 2022 में वनडे सीरीज के दौरान खेले गए थे, जिसमें शिखर धवन कप्तान थे, जबकि एक मुकाबला एशिया कप 2023 के दौरान खेला गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More