INDIA VS ENGLAND – एजबेस्टन स्टेडियम पर भारत का पिछला रिकॉर्ड अच्छा नहीं

INDIA VS ENGLAND

PATNA 30.06.22 – INDIA VS ENGLAND – Team India और इंग्लैंड (England) के बीच 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं. वहीं भारतीय टीम भी इस मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड
एजबेस्टन (Edgbaston) स्टेडियम पर भारत का पिछला रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. भारत को इस ग्राउंड कभी किसी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है. भारत ने बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन तक कुल 7 मैच खेले, जिसमें से 6 बार भारत को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक टेस्ट बेनतीजा रहा. अगर भारत 1 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो ये इस स्टेडियम में टीम की पहली जीत होगी.

टेस्ट सीरीज के नतीजे

  • पहला टेस्ट: ड्रा
  • दूसरा टेस्ट: भारत जीता
  • तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड जीता
  • चौथा टेस्ट: भारत जीता
  • पांचवां टेस्ट: 1 जुलाई से

टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
  • इंग्लैंड: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.
Cricket Newsindia vs england test seriesindian cricket news