INDIAN RAILWAYS – बक्‍सर और बनारस के बीच मेमू अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय

780

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

INDIAN RAILWAYS – बक्‍सर और बनारस के बीच – PATNA 31.07.22 – बक्‍सर और बनारस के बीच मेमू अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन (BUXER BANARAS BUXER Unreserved Special Passenger Train) का संचलन 01 अगस्त से अगले आदेशों तक के ल‍िए क‍िया जा रहा है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है.

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

ट्रेन संख्‍या 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बक्सर से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में चौसा से 06.31 बजे, बाराकला से 06.37 बजे, गहमर से 06.45 बजे, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, भदौरा से 06.57 बजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03 बजे, दिलदार नगर से 07.12 बजे, दरौली से 07.19 बजे, जमानिया से 07.28 बजे, धीना से 07.41 बजे, सकलडीहा से 07.58 बजे, कुचमन से 08.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55 बजे, व्यासनगर से 09.18 बजे, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन संख्‍या 03650 बनारस-बक्सर मेमू मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में वाराणसी से 19.05 बजे, काशी से 19.30 बजे, व्यासनगर से 19.44 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, कुचमन से 20.46 बजे, सकलडीहा से 20.54 बजे, धीना से 20.54 बजे, धीना से 21.07 बजे, जमानिया से 21.18 बजे, दरौली से 21.28 बजे, दिलदार नगर से 21.38 बजे, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, भदौरा से 21.48 बजे, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, गहमर से 22.00 बजे, बाराकला से 22.08 बजे, चौसा से 22.15 बजे छूटकर बक्सर 23.05 बजे पहुंचेगी.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More