आई एस एम् में वार्षिक खेल कार्निवल 2021 का समापन

278

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आई एस एम् में वार्षिक खेल कार्निवल 2021 का समापन
आईएसएम पटना (24 दिसंबर, 2021): शुक्रवार को, आईएसएम ने अपने तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स कार्निवल का समापन किया। इस समापन सत्र के मुख्य अतिथि, बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव, आईएएस, श्री दीपक कुमार सिंह थे। 22 दिसंबर 2021 को इस खेल महोत्सव का आयोजन बड़े जोश और उत्साह के साथ शुरू किया गया था। उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री श्रेयसी सिंह, 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और बिहार विधानसभा सदस्या, को स्वागत कर संस्थान के उत्साही छात्र, शिक्षण और गैर-शिक्षण सदस्य अभिभूत थे। इस अवसर पर आईएसएम के चेयरमेन, श्री समरेंद्र सिंह सर, वीसी, श्री देवल सिंह सर, सचिव, श्री अमल सिंह सर, निदेशक, प्रोफेसर (डॉ.) आर.के. सिंह, स्कूल फॉर ऑल के सीईओ, डॉ. सुरोजीत साहा और इस स्पोर्ट्स कार्निवल के संयोजक, श्री नयन रंजन सिन्हा मौजूद थे।
इस खेल महोत्सव का शुभारंभ संस्थान के सभागार में आयोजित उद्घाटन सत्र से किया गया। इस उद्घाटन सत्र की शुरुआत श्री समरेंद्र सिंह के बड़े भाई स्व. श्री तारकेश्वर सिंह और सुश्री श्रेयशी सिंह के पिता स्व. श्री दिग्विजय सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई, इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया और सरस्वती स्त्रोत का सस्वर पाठ किया गया। प्रो. आर. के. सिंह सर ने अपने बहुत ही ऊर्जान्वित, सौहार्दपूर्ण, भावनात्मक और स्नेहातीत भाषण से मुख्य अतिथि, गोल्डन गर्ल ऑफ इंडिया, सुश्री श्रेयसी सिंह, का स्वागत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में सुश्री सिंह ने पहली भारतीय निशानेबाज होने से लेकर बिहार विधानसभा की सदस्य बनने तक की अपनी यात्रा की कुछ प्रेरक घटनाओं को याद करते हुए कहा कि खेल-भावना ने उन्हें सिखाया कि कैसे हारे हुए खेल से जीतने की कला सीखी जा सकती है; अपने सपने के साथ कभी भी समझौता न किया जाय और जीवन की सबसे खराब परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत करते रहने से जी ने चुराई जाय। श्रोता उनकी प्रेरक टैग लाइनों को सुनकर मंत्रमुग्ध थे। आईएसएम के वित्त विभाग की डोमेन लीडर, श्रीमती शिल्पी कविता द्वारा संचालित इस पूरे उद्घाटन सत्र का समापन, संयोजक, श्री नयन रंजन सिन्हा द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ किया गया।
आउटडोर और इनडोर खेल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, कैरम, लूडो और पब जी शुरुआत मुख्य अतिथि सुश्री श्रेयसी तथा वहाँ उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और खेलों के प्रतिभागियों द्वारा पूर्णता, प्रेम, ज्ञान और जीवन के उत्साहपूर्ण प्रयास का प्रतीक मशाल को प्रज्वलित कर किया गया। इस खेल प्रतयोगिता में करीब 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
24 दिसम्बर को इस तीन दिवसीय इस कार्निवाल का समापन सभागार में आयोजित समापन सत्र के साथ किया गया। आईएएस श्री दीपक कुमार सिंह इस सत्र के मुख्य अतिथि उन्होने विभिन्न खेलों के सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) आर के सिंह ने इस सत्र के मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। गेस्ट ऑफ ऑनर, श्री दीपक ने अकादमिक के साथ-साथ खेल गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। संयोजक श्री नयन रंजन सिन्हा द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ तीन दिवसीय उमंगयुक्त वार्षिक स्पोर्ट्स कार्निवाल 2021 का समापन हुआ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More