जमशेदपुर में दिखा अबुआ राज के एक साल का जश्न

232

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक बहरागोड़ा समीर महंती, विधायक पोटका संजीब सरदार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी व उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिले की उपलब्धियों को दर्शाती प्रगति पुस्तिका का विमोचन सभी मंचासिन अतिथियों एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया. उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में जिले में पूर्ण हुए, क्रियान्वित किए जा रहे तथा नए विकास योजनाओं का लेखा-जोखा रखा। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को आपके समक्ष रखने हेतु विकास मेला एवं परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देना एवं सशक्तिकरण करना है तथा सरकार द्वारा आम जनता के लिए क्या-क्या कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है, उनसे आपको अवगत कराना है। उन्होने कहा कि इस विकास मेले में विभिन्न विभागों के 30 स्टाल लगाए गए हैं, इन स्टॉलों में विभाग से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है। जिन लोगों का अब तक आधार नंबर नहीं मिला है, उसके लिए अलग से काउंटर तथा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है। राजस्व से संबंधित कार्यों, कल्याण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंकों से संबंधित योजना का लाभ लेने हेतु भी यहां अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है । उपायुक्त द्वारा बताया गया कि विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत पूर्ण की गई 739 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया जिसकी सन्निहित राशि 476.69 करोड रुपए है, इसके अतिरिक्त हाल ही में स्वीकृत 10 योजनाओं का आनलाइन शिलान्यास किया गया जिसकी प्राक्कलित राशि 37. 95 करोड रुपए है. उपायुक्त सूरज कुमार ने उद्घाटन किए गए मुख्य योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना- प्राक्कलित राशि 16.52 करोड, नाकदोहा गांव से कनोल तक पथ निर्माण कार्य- प्राक्कलित राशि 2.53 करोड़, चाकड़ी से रायपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य-प्राक्कलित राशि 1.25 करोड़, सपधरा से पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण कार्य-प्राक्कलित राशि 2.63 करोड़, बहरागोड़ा में 132/33 KV ग्रीड सब स्टेशन का निर्माण-प्राक्कलित राशि 38.00 करोड़ रुपए है। वहीं शिलान्यास किए गए मुख्य योजनाओं में चाकुलिया नगर पंचायत, चाकुलिया का कार्यालय भवन निर्माण-प्राक्कलित राशि 2.61 करोड़, अमाई नगर घाटशिला में 33/11 KV विद्युत शक्ति उप केन्द्र का निर्माण- प्राक्कलित राशि 2.02 करोड़, रोआम(मुसाबनी) में 33/11 KV विद्युत शक्ति उप केन्द्र का निर्माण- प्राक्कलित राशि 27.40 करोड़, प्रखंड पोटका पंचायत कोवाली के ग्राम चाडरडीह चौक से लोडोकोचा, पहाड़पुर, कासियाबोड़ा से होते हुए कुंद्रुकोचा गोल्डमाइंस तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य- प्राक्कलित राशि 1.847 करोड़, गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जूनबेड़ा में आश्रम विद्यालय के 100 बेड छात्रावास का निर्माण- प्राक्कलित राशि 1.46 करोड़ रूपए है। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार ने जिला प्रशासन की तरफ से जिलेवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही सभी विकास योजनाओं का पूरी पार्दर्शिता के साथ समाज के अंतिम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा तथा पूर्वी सिंहभूम जिले को विकास के सर्वोच्च पायदान पर स्थापित करने की कार्रवाई करूंगा. इस अवसर पर अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, एसडीएम धालभूम नीतीश कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, अंचल अधिकारी गोलमुरी सह जुगसलाई अनुराग तिवारी, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव, विशेष पदाधिकरी जेएनएसी कृष्ण कुमार, श्रम अधीक्षक आर.पी सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, अंचल अधिकारी मानगो कामिनी कौशल लकड़ा, कार्यपालक दण्डाधिकारी सविता टोपनो, कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरेन्द्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More