बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जनसुरज की हवा बाढ मे बहेगी
बाढ जनसुरज पार्टी के उम्मीदवार महेश सिंह को जनसुराज पार्टी का सिंबल मिल गया है। सिंबल मिलने के बाद उन्होंने खुशी जताते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी और क्षेत्रीय पार्टी जो बाढ़ की दुर्दशा कर दी है उसे जनसुराज पार्टी बेहतर स्थिति में लाएगी। और बाढ़ का मान सम्मान वापस लाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाढ में जनसुरज की हवा बहेगी। पार्टी को अस्तित्व में आने के बाद जो पांच बातें जनता से हमारी पार्टी ने कही है उसे हम लोग पूरा करेंगे।
Comments


