जांच से भाग रहे लोग..कैसे दूर होगा ये रोग..

जांच से भाग रहे लोग..कैसे दूर होगा ये रोग..

बक्सर रेलवे स्टेशन पर बैरिकैटींग फांद निकल जा रहे है यात्रि..

जांचकर्मी परेशान.. पुलिसकर्मियों से भी उलझ जा रहे है लोग..।

तिसरी लहर की संभावना से प्रशासन मुस्तैद..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

5/1/2022

 

कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने के बाद जिले में भी प्रशासन काफी मुस्तैद हो गया है ..जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को लगातार हिदायतें दी जा रही है और आमजन के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.. नाइट कर्फ्यू के साथी कई अन्य तरह की पाबंदियां भी आज से लागू हो जाऐंगी.. लेकिन सबसे विकट स्थिति रेलवे स्टेशनों पर है जहां लगातार बाहर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य समिति कैंप लगाकर टीकाकरण एवं जांच का काम कर रही है.. इस बीच लोग वहां से जांच से बचते नजर आ रहे हैं.. आपको बता दें कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद बक्सर रेलवे स्टेशन पर बाहर राज्यों से आने वाले प्रत्येक गाड़ियों के यात्रियों की कोविड जांच और टीकाकरण की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर कराई गई है जिसके लिए रेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर प्लेटफार्म को इस तरह से बैरिकेडिंग कर रखे हैं कि कोई भी आने वाला व्यक्ति बिना जांच के बाहर न जा पाएं लेकिन इसके बावजूद भी यह व्यवस्था मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है और लोग बिना जांच कराए ही स्टेशनों से भागने में सफल हो जा रहे हैं.. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोग तो स्वास्थ्य कर्मियों के साथ पुलिस कर्मियों से भी उलझ जा रहे हैं और जांच नहीं करा रहे हैं ऐसे में समस्या तो आ रही है लेकिन वह अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे हैं बाहर से आने वाली हर गाड़ियों के यात्रियों की भी लगातार जांच की जा रही है लेकिन कुछ लोग इसमें से भी भागने में सफल हो जा रहे हैं ..एकाएक जुट रही भीड़ इस समस्या का कारण बन रही है.. लेकिन वह तत्पर है जिले में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद जहां एक और जिला प्रशासन काफी मुस्तैद हो गया है वहीं सीमाओं पर आने जाने वालों को भी अब लगातार चेक किया जा रहा है ताकि आने जाने वाले पर नजर रखी जा सके और उनके जांच कराई जा सके।

BiharBuxarcoronatest