JDU- प्रदेश कमेटी का विस्तार- PATNA 26.07.22- JDU(जेडीयू) आगामी लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गयी है. पार्टी को नई धार देने और अपनी नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए जेडीयू (JDU) ने कई पदाधिकारी नियुक्त किये हैं. इन्हें आने वाले समय में पार्टी को बढ़ाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, जेडीयू ने पार्टी की धार को तेज करने और विरोधियों पर हमला बोलने के लिए चार नए प्रवक्ता भी बनाए हैं. फिलहाल बिहार की सियासत में जो परिस्थितियां हैं उसमें विरोधियों के साथ-साथ सहयोगियों के वार पर भी पलटवार कर सकें.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने जिन चार प्रवक्ता नियुक्त किए हैं जिनके नाम पूर्व विधायक मनजीत सिंह, विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं अंजुम आरा, शिक्षाविद परिमल कुमार और डॉक्टर सुनील कुमार हैं. इसके अलावा, जेडीयू के नए प्रदेश पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जिसमें छह उपाध्यक्ष, चार प्रवक्ता, 24 महासचिव और 26 सचिव बनाए गए हैं. जिन्हें नई जिम्मेदारी मिली है उसमें प्रमुख हैं विधान पार्षद राधा चरण साह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक विक्रम कुमार, महेश्वर यादव, मुनेश्वर सिंह और निहोरा प्रसाद यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
इसके अलावा विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व मंत्री रमेश ऋषि देव, पूर्व विधायक प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, लोक प्रकाश सिंह और डॉक्टर बी.पी प्रभाकर सहित 24 महासचिव एवं श्याम कुमार राय, ओमप्रकाश सिंह सेतु सहित 26 सचिव मनोनीत किए गए हैं.