बाढ़, अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जदयू नेता के घर में घुसकर दबंगों ने मचाया कोहराम, पत्नी जख्मी
बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसूद विगहा मोहल्ले में जदयू प्रदेश के नेता अरुण चंद्रवंशी के घर में घुसकर दबंगों ने उसकी पत्नी सुधा देवी पर जानलेवा हमला किया ।वहीं दूसरी तरफ लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। जदयू नेता की जख्मी पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बीच-बचाव करने के दौरान जदयू नेता का भगीना विकास कुमार भी जख्मी हो गया।जदयू नेता अरुण चंद्रवंशी ने बताया कि उसके घर में दोपहर में लव कुश कुमार, रवि कुमार,राजू कुमार और धारो महतो अचानक घुस गए और लोहे की रॉड से उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान हमलावरों ने 10,000 रुपए और सोने की चेन छीन लिया। घटना को लेकर थाने में लिखित सूचना दी गई है। जदयू नेता के समर्थकों ने एक हमलावर राजू को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
वाइट जदयू नेता अरुण चंद्रवंशी