बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
झारखंड की अभिनेत्री रिया हत्याकांड का आरोपी बेलछी में गिरफ्तार
बाढ़ ।झारखंड की चर्चित अभिनेत्री रिया कुमारी के पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी संदीप कुमार सिंह को बाढ़ के बेलछी थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव में गिरफ्तार कर लिया आरोपी संदीप कुमार सिंह रांची के कांके रोड में रह रहा था पुलिस ने बताया कि रिया हत्याकांड में संदीप का हाथ होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचना मिली कि वह बेलछी में श्राद्ध कर्म के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा हुआ है इसी दौरान बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार और बंगाल पुलिस ने छापेमारी की जिसमें संदीप पकड़ा गया सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है।