पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शहाबुद्दीन की मौत को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. जीतन राम मांझी ने इस मसले को लेकर जांच की मांग की है साथ ही शहाबुद्दीन का अंतिम संस्कार भी पूरे राजकीय सम्मान के साथ करने की बात को दोहराया है.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन की जांच कराई जाए एवं उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान किया जाए. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी कहा कि शहाबुद्दीन की मौत को लेकर कोई न कोई राज है जो सामने आना चाहिए.
मालूम हो कि बिहार के बाहुबली रह चुके शहाबुद्दीन की दो दिन पहले दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी.