कतुतरबाजों के चंगुल में फंसे सैकड़ो युवा..
लाखों रूपये ले कर ऐजेंट ने दिया धोखा..
दुबई ले जा कर जंगल में छोड़ा..
एसपी से मिले युवक..की कार्यवाई की मांग..
एसपी ने कहा की जा रही है जांच..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
22/4/2022
बक्सर जिले में कबूतर बाजी का एक बड़ा मामला निकल कर सामने आया है जहां कबूतर बाजो ने जिले के सैकड़ों लड़कों को अपने चंगुल में फंसा कर उनके करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए हैं और उनकी जिंदगी भी दांव पर लगा दी है विदेशों में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में युवा इन कबूतर बाजों के चक्कर में पढ़ कर अपनी जिंदगी या तो बर्बाद कर ही रहे हैं अपने परिवार की गाढ़ी कमाई भी पानी में मिला रहे हैं ताजा मामला बक्सर जिला का है जहां एक एजेंट ने दुबई भेजने के नाम पर सैकड़ों लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है और उसके बाद वह लोगों को दुबई ले जाकर जंगल में छोड़ कर फरार हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में चलने वाले एक एजेंट के जरिए जिले के तकरीबन 70 बच्चे दुबई काम के लिए गए थे लेकिन वहां ले जाकर एजेंट ने उन्हें जंगल में छोड़ दिया और दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया ऐसे में उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी और लोगों को दी और मामले ने तूल पकड़ लिया एजेंट फरार हो गया और बच्चे पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंच गए हैं ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने उन्हें भरोसा देते हुए या दिलासा दिलाया कि इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी अगर विदेश किसी काम के लिए जा रहा है तो वह पर्याप्त जानकारी इकट्ठा करके और प्रॉपर चैनल के अनुसार ही कहीं जाए ताकि उसे असुविधा ना हो जिले में कई युवा आज भी देश में खाड़ी देशों में जाकर पैसे कमा तो रहे हैं लेकिन इसी कड़ी में कई कबूतर बाज इन युवकों का फायदा भी उठाते हैं और उनकी गाड़ी ले कमाई लेकर चंपत हो जाते हैं जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है