बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
बाढ़। बाढ़ के चोंदी मोहल्ले में स्थित मां दक्षिणेश्वर काली की कलश यात्रा निकाली गई जो अलखनाथ घाट होते हुए उमानाथ गंगा घाट पर पहुंची । 201 कलश में गंगाजल भरकर श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे। 22 जनवरी को मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसके लिए कोलकाता से धार्मिक कर्मकांड के मर्मज्ञों को बुलाया गया है। मंदिर का निर्माण स्थानीय नागरिकों की मदद से कराया गया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।