बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कडाके की ठंड में लोगों को बढाई मुसीबत अलाव तापकर ठंड से कर रहे हैं बचाव
बाढ 2 दिन से कडाके की ठंड पड रही है। लोग ठंड से बेहाल हैं जहां तहां लोग ठंड से बचने के लिए आग जलाकर ठंड भाग रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि कुड कचरा
और लकड़ी चुन आग जला रहे हैं और ठंड से बचाव कर रहे हैं। लेकिन इतनी ठंड के बाद भी नगर परिषद और अनुमंडल प्रशासन द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे बुजुर्ग ठेला वाला ई रिक्शा वाले काफी परेशान है ऐसे में ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था नगर परिषद को करना चाहिए लेकिन नगर परिषद कुंभकरणी निद्रा में है। ऐसे में लोगों के लिए ठंड परेशानी का सबब बन गया है। लोग लकड़ी चुनकर करे कचरा चुनकर जलाने को विवश है।



