करौटा रेलवे स्टेशन का दानापुर सीनियर डिवीजनल इंजीनियर ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं की मांग पूरा करने का दिया भरोसा
बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
करौटा रेलवे स्टेशन का दानापुर सीनियर डिवीजनल इंजीनियर ने किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं की मांग पूरा करने का दिया भरोसा
बाढ़ । करौटा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण दानापुर रेल डिवीजन के सीनियर डिविजनल इंजीनियर दो राहुल कुमार ने निरीक्षण किया ।इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं की भी जांच पड़ताल की। मौके पर मौजूद भाजपा बाढ़ जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार उर्फ ललन सिंह ने स्थानीय नरौली ग्राम वासियों की तरफ से अधिकारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा नेता ललन सिंह ने स्टेशन के पास स्थित जगदंबा स्थान जाने वाली सड़क के ऊपर बनी रेलवे अंडरपास में हो रहे जलजमाव को दूर करने की मांग की। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन पर टॉयलेट, पेयजल, शेड उपलब्ध कराने के साथ सौंदर्यीकरण कराने की मांग की ।अधिकारी ने उसे दूर करने का भरोसा दिया ।मौके पर रेलवे विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे ।