बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का अभिनंदन समारोह
बाढ़ आज पूरे बाढ विधानसभा मैं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का दौरा हुआ इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया पुरुष तो पुरुष महिलाएं भी फूलमाला देकर इनका स्वागत किया वही बिहारी बीघा में इनका जमकर नागरिक अभिनंदन हुआ अभिनंदन के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि हमन केंद्रीय मंत्री हैं ना नेता है हम
आपका सांसद बन कर आपकी बात सुनने आया हू। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड से जनता संवाद करते हुए पंडारक प्रखंड के बिहारी बीघा पहुंचे,जहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का अभिनंदन सह सम्मान जेडीयू कार्यकर्ताओं किया।इस दौरान रामनगर,शहरी,राणा बीघा के बाद बिहारी बीघा पहुंचे। सांसद ने कहा आपके बीच केंद्रीय मंत्री नहीं आपका सासंद ललन सिंह पहुंच है। सांसद के आगमन से जेडीयू कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया।
बाइट ललन सिंह केंद्रीय मंत्री
Comments