बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
खाना बनाने के दौरान हलवाई को करंट लगने से मौत
बाढ बख्तियारपुर थाना के पास खाना बना रहे हलवा्ई सुमित कुमार की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुमित कुमार बाढ के रहने वाले हैं। जो तीन लड़के के साथ बख्तियारपुर में खाना बना रहे थे इसी दौरान घर में बिछे बिजली नंगे तार की चपेट में आ गए । जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई घटना के बाद घर मालिक शव को ले जाने की बात कही नहीं ले जाने पर मामला दर्ज करने की धमकी दी। पिडित का कहना है। कि पुलिस भी उन लोगों का साथ नहीं दिया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया ।वहीं घटना से परिवार मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बाइट मृतक का चचेरा भाई
Comments