बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
खेल सामग्री खरीद घोटाले की जांच को पहुंची टीम
बाढ़ ।बेलछी प्रखंड के दरवेश पूरा आंदोली गांव में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल सामग्री की खरीद में हुए कथित घोटाले की जांच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम पहुंची। कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन के निर्देश पर गठित टीम में कनीय अभियंता ऋषि रंजन, बीपीएम सत्यम कुमार तथा लेखा सहायक आदित्य राज को शामिल किया गया था ।इस मामले को लेकर ग्रामीण धर्मेंद्र तिवारी ने घोटाले की जांच को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर विभाग ने जांच पड़ताल शुरू की है। टीम ने खरीद फाइल की जांच करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछताछ की है इसमें तत्कालीन प्रधानाध्यापक, अधिकारी एवं कर्मी पर आरोप लगाए गए हैं।
बाइट जांच अधिकारी