कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र में 14 से 17 मार्च को आयोजित हुए All India University Games , 2021 – 22 में पटना विश्विद्यालय के लिए *जाबीर अंसारी* ने कांस्य पदक जीत कर पूरे देश में पटना विश्विद्यालय का नाम रौशन किया

425

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र में 14 से 17 मार्च को आयोजित हुए All India University Games , 2021 – 22 में पटना विश्विद्यालय के लिए *जाबीर अंसारी* ने कांस्य पदक जीत कर पूरे देश में पटना विश्विद्यालय का नाम रौशन किया हैं । बताते चलें कि पटना विश्वविद्यालय पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया और कान्स पदक अपने नाम किया हैं । इस प्रतियोगिता में देश के 190 विश्विद्यालयों के लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था । जाबीर के इस जीत पर Khelo India University Games के लिए भी चयन किया गया हैं । पटना विश्विद्यालय से ज्योति कुमारी ,कुंदन कुमार ओर जाबीर अंसारी ने अपने – अपने वर्ग भार में भाग लिए था मगर जाबीर अंसारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते पहला राउंड 8 अंग , दूसरा राउंड 8 अंक , तीसरा राउंड 1 अंक , चौथा राउंड 3 अंक एवं पाँचवा राउंड 5 अंक से जीतते हुए 6वे राउंड में 2 अंक से हार कर कान्स पदक अपने नाम कर पटना विश्वविद्यालय का परचम लहराया । विश्विद्यालय के तरफ से कोच *हर्ष कुमार* का बेहतरीन मार्गदर्शन से पदक जीतने में जाबीर कामयाब रहे । जाबीर ने बताया कि इस खेल में भाग लेने के लिए पटना खेल संघ के अध्यक्ष डॉ सरफुद्दीन चौधरी , सचिव शिव सागर प्रसाद का एवं जावेद हुसैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं । जाबीर के इस जीत पर बिहार कराटे संघ के अध्यक्ष अभय कुमार , महासचिव पंकज काम्बली एवं कोषाध्यक्ष सूरज कुमार ने बधाई देते नगद ईनाम देने की घोषणा किए हैं ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More