किलकारी, दरभंगा द्वारा “बचपन” थीम आधारित बच्चों की अनोखी झांकी का प्रदर्शन हुआ।
किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा में संचालित “तितली” बाल दिवस 2022 के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम में दिनांक 18/11/ 2022 को झांकी का आयोजन किया गया।यह झांकी किलकारी से होकर शर्मा डायग्नोस्टिक के रास्ते नागेंद्र झा महिला कॉलेज से होते हुए एन.पी. मिश्रा चौक के रास्ते किलकारी में वापस पहुंची।
झांकी का शुभारंभ सुश्री नेहा नूपुर जी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, दरभंगा तथा श्री प्रणव भारती प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक, किलकारी, दरभंगा ने झंडी दिखाकर बच्चों को प्रस्थान कराया।
रंग-बिरंगे तितली बने बच्चों के साथ किलकारी में संचालित गतिविधियों के अनुकूल रंग-बिरंगे पोशाक पहने बच्चों ने कतार बनाकर भ्रमण किए ।
भ्रमण के दौरान मोहल्लों के लोगों ने बच्चों का व किलकारी का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में कुल 300 बच्चों के साथ सभी कर्मी, प्रशिक्षक, सुरक्षा गार्ड के साथ सुश्री स्नेहा रानी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी किलकारी, दरभंगा एवं श्री आनंद किशोर सहायक लेखा पदाधिकारी किलकारी, दरभंगा ने भ्रमण के दौरान बच्चों का संरक्षण करते हुए उत्साह बढाते रहे।
श्री प्रणव भारती
प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक
(किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा)।