बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कुछ राम भक्त ऐसे भी
बाढ़ अयोध्या में 22 जनवरी को राम जी की होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए इस कडाके की ठंड में झारखंड के साहिबगंज के तीन राम भक्त नौजवान पैदल ही अयोध्या की यात्रा शुरू कर दी है झारखंड से अयोध्या की दूरी लगभग 800 किलोमीटर है इतनी लंबी दूरी तीन राम भक्त पैदल ही यात्रा करके 25 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और रामलाल की दर्शन करेंगे। वही वही तीनों भक्तों ने बताया कि पटना आरा बक्सर होते हुए वह लोग अयोध्या पहुंचेंगे। भक्तों ने बताया कि इतनी लंबी दूरी की यात्रा राम जी ही पार लगाएंगे।