खबर आरजेडी से आ रही है, जहां लालू प्रसाद यादव को 12 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. लालू को राजनीतिक स्वीकृति के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया. इस दौरान लालू-तेजस्वी के साथ-साथ पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
पिछले 28 सितम्बर को लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया था. लालू प्रसाद यादव एक बार फिर निर्विरोध तरीके से आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. लालू ने13 VP House स्थित पार्टी ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल कराया था। इस मौक़े पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीक़ी, श्याम रजक, जय प्रकाश समेत अन्य कई नेता मौजूद रहें थे।