‘भारत रत्न’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच में नहीं रहीं. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने रविवार (6 फरवरी, 2022) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तभी से वह वहां थीं. लेकिन ये लंबा संघर्ष 6 फरवरी को खत्म हुआ और लता मंगेशकर ने इस दुनिया से विदाई ली. वही पटना सिटी के नंदगोला में पिंकू यादव एवं अंजली राय के द्वारा श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजलि राय ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंजलि राय ने कहा की लता मंगेशकर को चाहने वाले हर उम्र के लोग थे, चाहे वह पुरानी पीढ़ी हो या फिर आज की पीढ़ी. इस मौके पर लता मंगेशकर जी के द्वारा गाए गए गीतों को गुनगुना कर उन्हें श्रद्धा सुमत अर्पित किया एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रधांजलि अर्पिता किया गया
इस मौके पर मालसलामी मण्डल अध्यक्ष मनीष कुमार, राजगिरि, कुमार राजन, मनीष यादव, पीयूष पांडे, अभिषेक मेहता,संगीता,रेणु देवी,नेहा सिंह,प्रशांत मेहता,पँकुल सिन्हा,संतोष शर्मा,राजा यादव,साहिल कुमार,रंजीत सिंह,रिंकू गुप्ता,शंकर मेहता,पिंटू सिंह,अमर कुमार,जंयत,विनीत श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहें