बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लोगों के विरोध के बाद भी मनोरंजन पार्क का हुआ टेंडर
बाब स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी नगर परिषद के सभागार में जगन्नाथन मनोरंजन केंद्र सह चिल्ड्रन पार्क का टेंडर हो गया पार्क का टेंडर लेने के लिए बहुत सारे लोग पहुँचे। वित्तिय वर्ष 2024 – 25 के बचे सात महीनों के लिए टेंडर किया गया है। टेंडर की शुरुआत 3 लाख से हुई जो 5 लाख 62 हज़ार पर जाकर रुकी। पार्क का टेंडर को लेकर लोगों में भरम थी कि अब जनता से पार्क में जाने के लिए ठेकेदार द्वारा ज्यादा पैसे वसूल किये जायेंगे। आशंका को दूर करते हुए नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता ने बताया कि सुविधाएं वैसे ही रहेगी। पार्क का जो टिकट दर है उसमें कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि 5 लाख 62 हजार में टेंडर हुआ है परंतु जो दर नगरपरिषद के द्वारा तय किया गया है वही रहेगा। बता दें कि टेंडर की खबर से आम जनता में इस बात की चर्चा हो रही थी कि ठेकेदारी प्रथा में अधिक लाभ कमाने के लिए ठेकेदार अब जनता से ज्यादा पैसे वसूल करेगा।