बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लोहिया जनता दल के द्वारा समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की जयंती आयोजित
बाढ़। बाढ़ के गोरक्षणी पेट्रोल पंप परिसर में लोहिया जनता दल के तत्वावधान में समाजवादी नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि वर्तमान राजनीति में लोहिया के विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गई है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोहिया के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि साजिश रच कर लोहिया जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव को फर्जी मुकदमे में फसाया गया है। जिसकी पार्टी निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है। मौके पर कई लोग मौजूद थे।