बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लूट कांड का उद्वेदन तीन अपराधी गिरफ्तार
बाढ़ बाढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लूट कांड के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार अपराधी के पास लूट के 15000 नगर दो मोबाइल एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंझला बिगहा निवासी नीतीश कुमार से बेढना बाईपास के पास हथियार के बल पर 45000 रुपए और मोबाइल लूट लिया गया था। थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में तकनीकी अनुसंधान कर कांड का सफल उद्वेदन किया गया लूट कांड में शामिल तीनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी राजा कुमार, विक्रम कुमार, एवं ऋषि कुमार है। तीनों अपराधी बेढना गांव के रहने वाले हैं।एएसपी भारत सोनी ने बताया कि विक्रम कुमार पर पूर्व से भी आपराधिक मामला है इस तरह की घटनाओं में उनकी संलिप्त पहले से भी है। और भी जो लोग हैं उनकी खोज कर रहे हैं और जल्द से जल्द उन लोगों पर भी चार्ज शीट किया जाएगा
बाइट भारत सोनी सहायक पुलिस अधीक्षक