बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लूटपाट करने वाला गिरोह का भंडाफोड़ दो अपराधी गिरफ्तार
बाढ सालिमपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर लूटपाट करने वाला व्यक्ति लूटी गई है स्कूटी के साथ अपने घर मुगलपुरा बिगहा आया हुआ है। लूटी गई है स्कूटी को बोरा से ढक कर छिपकर रखे हुए है। प्राप्त सूचना के आधार पर प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा तवरित कार्रवाई करते हुए। मुगलपुरा गाँव से अपराधी सूरज कुमार एवं रियाज शालू लूटी हुई स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया एवं तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद की।
बाइट अभिषेक सिंह पुलिस उपाधीक्षक बाढ 2