बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मालगाड़ी का डब्बा दो हिस्से में बटा बड़ी हादसा टला
बाढ़ शुक्रवार की संध्या 6:10 पर बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर मोकामा छोड़ से पटना की ओर जाने के लिए एक मालगाड़ी बाढ़ रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी और कुछ देर बाद उसे खुलने के लिए हरी सिग्नल प्राप्त हुई इसके बाद मालगाड़ी ने झटका के साथ ट्रेन को आगे बढ़ाया इस दौरान काफी तेज आवाज हुई और मालगाड़ी के डब्बे दो पार्ट में बट गए हालांकि इसका आभास ट्रेन के ड्राइवर को हो गया चुकी मालगाड़ी का गैस पाइप भी टूट गया इसके बाद मालगाड़ी के ड्राइवर और स्टेशन के रेलवे कर्मियों ने ट्रेन को फिर से पीछे करते हुए करीब 20 से 25 मिनट के समय में ट्रेन के डब्बे को फिर से जोड़ा और 6:30 पर ट्रेन को फिर से खुलवाया गया रेल कर्मियों ने बताया कि यह संयोग की बात है की बीच रास्ते में इस तरह की घटना नहीं घटी अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता/