बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मध निषेध की बड़ी करवाई 16000 केजी चुलाई शराब को किया नष्ट
बाढ होली पर्व को देखते हुए मध्य निषेध विभाग ने शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। इसी करी में मध्य निषेध की टीम ने फतेह चंद, बिंद टोली, और अगवानपुर में 16000 केजी जावा महुआ और 300 लीटर देसी शराब को नष्ट किया वही कई कई गैलन को भी नष्ट किया गया मध्य निषेध उपाधीक्षक के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए जुलाई शराब एवं देसी शराब को नष्ट किया गया इस मौके पर उत्पादन मध्य निषेध के निरीक्षक आशुतोष कुमार एवं कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।