महिला विकास मंच ने कहा सेल्टर होम मामले की जांच के लिए करें एसआईटी गठित
पटना—-पटना के गाय घाट रिमांड होम मामले में निर्भया केस की वकील सीमा समृद्धि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है कि मामले की जांच अधिकारी संवेदनशील तरीके से नहीं कर रहे हैं। पटना की सड़कों पर एक बेटी न्याय की भीख मांग रही है, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। रेप के कानूनों के तहत तुरंत ही एफआईआर दर्ज करना चाहिए था। क्या शादीशुदा लड़की का रेप नहीं हो सकता? बिहार सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। सीमा समृद्धि ने कहा कि अब तक इस लड़की का मेडिकल चेकअप हो जाना चाहिए था। यह गंभीर विषय है। घटना में तुरंत एफआईआर हो और रिमांड होम की सुपरिटेंडेट वंदना गुप्ता को सस्पेंड किया जाए। साथ ही तुरंत कार्रवाई नही करने डीएम एवं अन्य अधिकारियों को भी सस्पेंड किया जाए। किस-किस डेट में किस-किस काउंसलर ने काउंसिलिंग की, ये सब कुछ सामने आना चाहिए। उन्होंने मामले में एक जांच कमिटी बनाने के साथ ही कमिटी में महिला विकास मंच की सदस्य को भी शामिल करने की मांग की है।