मैथिली के पारंपरिक कला और संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास:——————
सखी बहिनपा मैथिलानी समूह के नोएडा इकाई के द्वारा मिथिलाक्षर, अरिपन और पारंपरिक गीत की प्रतियोगिता और राम-सीता की झांकी स्वर्ण जयन्ती पार्क (इन्द्रापुरम) में 19/12/2021 को किया गया । इसमे 60-65 मैथिलानी शामिल हुई । मुंबई से माला झा (FM मे कार्यरत है )मधुबनी (बिहार) से छाया मिश्रा ,कटनी (मध्य प्रदेश)से रीता झा ,दिल्ली से सान्त्वना मिश्रा ,स्वाति झा फरीदावाद से भारती चौधरी ,मधु झा और संगीता झा आकर नोएडा इकाई के सखी सबका मनोबल बढाई ।
नोएडा इकाई की प्रमुख प्रभारी गिन्नी झा ने कहा कि सखी बहिनपा का मुख्य उद्देश्य है कि गांव हो या शहर सभी महिलाओं के हुनर को बढ़ावा देकर उसे उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है।
सखी बहिनपा की संस्थापिका आरती झा इस मुहिम में दिन -रात मेहनत करके 300 से 38000 सखीयों को एक की है ।
Comments